नोएडा सेक्टर 7 में म्यूजिक कंपनी के कार्यालय में लगी आग

नोएडा | शालू शर्मा :
नोएडा के सेक्टर 7 में स्थित एक म्यूजिक कंपनी के कार्यालय में अचानक आग लग गई।सुबह करीब 7:30 बजे कंपनी में विस्फोट होने की की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को गयी दी गई। जिसके तुरंत बाद ही मौके पर दमकल की चार गाड़िया पहुँच गयी।सुबह 10 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।
इस मामले में नोएडा के फील्ड सिक्योरिटी ऑफिसर (FSO )का बयान सामने आया। उन्होंने कहा की “यह घटना गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई। इसके बाद चार फायर टेंडर ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।” इसके आलावा उन्होंने बताया की इस घटना में होने वाले नुकसान का आकलन शुरू नहीं किया गया है। हादसे में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने की वजह अभी साफ़ नहीं हो पा रही है।