चेक बाउंस केसो को निपटाने के लिए बनाई गयी कमिटी

नई दिल्ली | शालू शर्मा :
देश में चेक बाउंस होने के मामले लगातार बढ़ रहे है।हालाँकि देश में चेक बाउंस होने के लिए नियम कानून बने हुए है उसके बाद भी ये मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे है। इस स्तिथि को सुप्रीम कोर्ट ने चिंताजनक बताते हुए कुछ सख्त कदम उठाये है। चेक बाउंस होने के काफी सारे केस अबतक पेंडिंग चल रहे है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकी संख्या 35 लाख से भी ऊपर है।
इसको मद्देनजर रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एक कमिटी का गठन किया है। ये कमिटी उन पेंडिंग मामलो को सुलझाने के लिए सुझाव देगी। कमिटी की अध्यक्षता बंबई हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस सी चौहान करेंगे।कोर्ट का कहना है कि चेक बाउंस के मामलो को सुलझाने के लिए जो भी सुझाव आएंगे उनपर विचार करके कमिटी अपनी रिपोर्ट पेश करेगा। साथ ही कमिटी द्वारा केस का हाल निकालकर निपटारा किया जायेगा।