बाईपास रोड पर पानी भरे गड्ढे में गिरने की वजह से हुई बाइक चालक की मोत।

 बाईपास रोड पर पानी भरे गड्ढे में गिरने की वजह से हुई बाइक चालक की मोत।

दनकौर | श्रुति नेगी :
सम्बंधित विभाग को पिछले दो महीने से थी सड़क पर पानी भरे होने की जानकारी। विभागीय अधिकारीयो की लापरवाही की वजह से 19 साल के दनकौर निवासी अरशद की हुई सड़क दुर्घटना में मोत हो गई । दनकौर कसबे के पास से जाने वाली बाईपास रोड पर स्तिथ खेड़ा देवता मंदिर के पास पिछले 2 महीने से पानी भरा हुआ है जिसकी शिकायत लोगो ने सम्बंधित विभाग को 2 महीने से कर रखी है। सूत्रों के मुतैक अरशद एक मैकेनिक था जो वहा से गुज़र रहा था उसी समय गधे में बाइक फिसलने की वजह से वो गिर गया और उसके सर में चोट आई। अरशद के परिजनों ने उससे दिल्ली के अस्पातन में भर्ती करवाया जहा इलाज के दौरान उसकी मोत हो गई। शिकायत के बाद भी सम्भंदित विभाग ने कोई कारवाही नहीं करि और उनकी लापरवाही की वजह से अरशद की जान चली गई।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: