अधूरे प्रोजेक्ट के लिए बिल्डरो को दिए गए 165 करोड़ रुपये

 अधूरे प्रोजेक्ट के लिए बिल्डरो  को दिए गए 165 करोड़ रुपये

ग्रेटर नोएडा | शालू शर्मा
ग्रेटर नोएडा में चल रहे बिल्डर्स प्रोजेक्ट में जो खरीदार फसे हुए थे उनके लिए राहत भरी खबर आ गयी है। ग्रेटर नोएडा में कई सारे बिल्डर प्रोजेक्ट्स अधूरे पड़े हुए है। इन प्रोजेक्ट्स को पूरा करने को लेकर अथॉरिटी में बैठक हुई। इस बैठक में अथॉरिटी के अधिकारी ,सलाहकार और बिल्डर शामिल हुए। बिल्डर प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने 25000 करोड़ रूपये का फण्ड जारी किया है। जल्द ही इस फण्ड से पैसा बिल्डरो तक पहुँच जायेगा।
ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी के सीईओ (CEO ) अमनदीप डुली ने बताया है की 25 हजार करोड़ के जारी फण्ड में से 165 करोड़ रूपये कैपिटल इंफ्राटेक को दे दिए गए है।इस राशि से बिल्डर अथॉरिटी की बकाया राशि समेत अन्य प्रक्रियाएं पूरी की जाएगी।बची हुई राशि से 900 फ्लैटों का निर्माण कार्य होगा जिसमे से अक्टूबर 2021 तक 450 फ्लैट्स बनकर तैयार हो जायेंगे और इनकी चाबी खरीददारों को सौंप दी जाएँगी। दूसरे चरण में फरवरी 2022 तक बाकी फ्लैट्स का निर्माण होगा। अथॉरिटी का दवा है की इसी तरह अन्य बिल्डर्स के अधूरे प्रोजेक्ट्स के निर्माण के लिए फण्ड जारी किया जायेगा। इस कार्य के लिए एसबीआई (SBI ) कैपिटल मार्किट लिमिटेड को नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है। अगली बैठक 15 मार्च को होगी जिसमे अन्य बिल्डर प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए बातचीत होगी।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: