गाड़ियों से साइलेंसर चुराने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

 गाड़ियों से साइलेंसर चुराने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

नोएडा | शालू शर्मा :
नॉएडा सेक्टर – 20 पुलिस ने सेक्टर 11 के वीडीयोकोन चौराहे के पास से साइलेंसर चोरी करने वाले एक युवक को दबोच लिया। इस बात की जानकारी नॉएडा के एसपी (SP ) रजनीश वर्मा ने दी है । खबर है की आरोपी गाड़ियों से साइलेंसर चोरी करने के बाद उनमे लगे प्रदूषण रोकने के लिए लगी हुई सिल्वर व प्लैटिनम मिक्स मिटटी को निकलता था। इस को आरोपी पंजाब में 25 हजार रूपये किलो बेचता था।आरोपी के पास से एक चाक़ू। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई।आरोपी का नाम मोहम्मद जाहिद जोकि बुलंदशहर के गाँव दानपुर थाना क्षेत्र का निवासी है।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: