फिल्म टाइगर – 3 की शूटिंग के लिए मुंबई में बन रहा है तुर्की का शहर

 फिल्म टाइगर – 3 की शूटिंग के लिए मुंबई में बन रहा है तुर्की का शहर

शालू शर्मा :
सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म टाइगर – 3 की शूटिंग शुरू हो गयी है। इस फिल्म की शूटिंग के लिए पहले तुर्की का शहर इस्तांबुल चुना गया था। लेकिन बढ़ते कोरोना के मामलो को मद्देनजर रखते हुए वहाँ शूटिंग करने का प्लान बदल दिया गया है। मेकर्स ने फैसला किया है की अब मुंबई शहर में ही तुर्की शहर का सेट बनाया जायेगा। ये सेट गोरेगाव में बनेगा। अप्रैल के पहले हफ्ते में इसका निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। यहाँ कटरीना और सलमान फिल्म के अहम सीन शूट करेंगे।ये फिल्म मनीष शर्मा के निर्देशन में बन रही है।
फिल्म में हैवी एक्शन सीन है जिनमे ग्रेनेड और टैंक का इस्तेमाल होगा। इन सब की शूटिंग भी इसी सेट पे की जाएगी। फिल्म की आउटडोर शूटिंग के लिए 7 अलग देशो को चुना गया है वही बाकि के इंडोर शूट गोरेगाव में बनने वाले सेट में ही शूट किये जायेंगे। आउटडोर शूट अभी पुरे तरीके से रद्द नहीं किये है।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: