नोएडा में कोरोना का स्तर 25,667 के पार

गौतम बुद्ध नगर | शालू शर्मा :
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में रविवार को (COVID-19) के तीन नए मामले दर्ज किये गए है , जिससे जिले में कोरोना मामलो की संख्या 25,667 तक पहुंच गयी है।स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट्स के अनुसार जिले में कोरोना के सक्रिय मामलो की संख्या पिछले दिन की तरह 84 पर ही है।
तीन मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर घर जा चुके है जिससे कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 25,492 हो गयी है।इससे मरीजों का रिकवरी दर 99.31 प्रतिशत हो गया है । जिला गौतम बौद्ध नगर में 91 मरीजों की मौत के साथ ही मृत्यु दर 0.35 प्रतिशत हो गया है। आंकड़ों के अनुसार इस बीच, उत्तर प्रदेश में सक्रिय कोविड – 19 (COVID-19) मामलों की संख्या शनिवार को 1,817 से बढ़कर 1,851 हो गयी है।