अमिताभ बच्चन ने कराई आंख की सर्जरी

 अमिताभ बच्चन ने कराई आंख की सर्जरी

शालू शर्मा :
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपनी आँख की सर्जरी कराइ है। ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए अभिनेता ने बताया कि उन्होंने उनकी दूसरी आंख की सर्जरी करा ली है जोकि सफल रही और वर्तमान में वह ठीक हो रहे है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वह आंख की सर्जरी करवा चुके है जिसकी रिकवरी धीमी और कठिन रही । देर रात ट्वीट कर अमिताभ बच्चन ने अपने डॉक्टर हिमांशु मेहता को धन्यवाद दिया और सर्जरी को “जीवन बदलने वाला अनुभव” कहा। अभिनेता ने बताया की उनकी पहली सर्जरी के कारन उनकी दृष्टि में कठिनाई आ गयी थी जिस वजह से काफी दिनों तक वे कुछ काम नहीं कर पा रहे थे। ट्वीट पर उन्होंने लिखा कि और ये दूसरा वाला भी अच्छा रहा। … रिकवर हो रहा हूँ… सब ठीक है…. मेडिकल तकनीक और डॉ.एचएम के हाथों की निपुणता। .. जीवन बदल देने वाला अनुभव। … आप अब वो दे आप अब वो देख सकते हैं जो पहले नहीं देख पाए थे। …. सच में लाजवाब दूनिया ‘।
अभिनेता ने अपने प्रशंसकों को उनकी निरंतर इच्छाओं के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि उन्हें यह जानकर ख़ुशी हुई कि उनके ठीक और स्वस्थ होने की प्रार्थना करने वाले लोग हैं।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: