ट्रैफिक के बीच स्टंट करना युवक को पड़ा भारी

 ट्रैफिक के बीच स्टंट करना युवक को पड़ा भारी

नोएडा | शालू शर्मा :
नोएडा के सेक्टर 62 में एक युवक ने बाइक स्टंट करके अपने आप को मुसीबत में डाल लिया।युवक के स्टंट करने का वीडियो एक युवक ने बना कर पुलिस को दिखा दिया और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज़ कर दी।सेक्टर 58 पुलिस ने तुरंत इस मामले की तहकीकात की और युवक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही युवक की बाइक भी पुलिस ने सीज़ कर ली। थाना सेक्टर 58 के एसओ (SO ) अनिल कुमार ने जानकारी दी कि युवक मैं रोड पर तेज़ गति में बाइक से स्टंट कर रहा था।
काफी देर तक युवक बिना किसी खौफ के स्टंट करता रहा। युवक इस बात से अनजान था की कोईं व्यक्ति उसकी वीडियो बना रहा था। वीडियो बना कर युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही फ़ौरन पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।
युवक की पहचान हो चुकी है। आरोपी युवक का नाम पुष्पेंद्र है और वह दिल्ली का निवासी बताया जा रहा है।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: