सभी सेक्टर और गांव के एरिया का अथॉरिटी करवाएगी ऑडिट

 सभी सेक्टर और गांव के एरिया का अथॉरिटी करवाएगी ऑडिट

नोएडा | शालू शर्मा :
सभी सेक्टर और गाँवों के एरिया की जमीन का अथॉरिटी द्वारा ऑडिट करवाया जायेगा। ऑडिट के अनुसार हर सेक्टर की अलग रिपोर्ट तैयार की जाएगी। ऑडिट में गांव की जमीन पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा। नॉएडा अथॉरिटी की सीईओ (CEO ) रितु महेश्वरी ने इस बात की जानकारी दी है।योजना के तहत भूलेख समेत सभी विभाग खाली जमीन को चिन्हित करेंगे। इससे यह भी साफ़ हो जायेगा की किस सेक्टर या गांव में कितनी जमीन खली पड़ी है। इससे यह भी पता लग जायेगा की किस जमीन पर अतिक्रमण है और कौन सी जमीन के प्लाट को भविष्य में आने वाली योजनाओ में इस्तेमाल किये जायेंगे। इसके आलावा जो भी जमीन खाली नजर आएगी उस जमीन का नए सिरे से इस्तेमाल करने को लेकर अथॉरिटी प्लान तैयार करेगी।
पिछले वर्ष भी इसी तरह खाली जमीन और प्लाट का ऑडिट करवा कर उनकी साफ़ सफाई की गयी थी जिससे कुल 442 प्लाट निकाले गए थे।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: