सेक्टर डेल्टा- 1 में बिना स्टीकर वाली गाड़ियों को नही मिलेगा प्रवेश

 सेक्टर डेल्टा- 1 में बिना स्टीकर वाली गाड़ियों को नही मिलेगा प्रवेश

ग्रेटर नोएडा | (शालू शर्मा ) :
फेडरेशन ऑफ आरडब्लूए ग्रेटर नोएडा के संग मिलकर सेक्टर डेल्टा 1 की आरडब्लूए के पदाधिकारियों ने सेक्टर में नो स्टीकर नो एंट्री की शुरुआत की है। सेक्टर के निवासियों को मुफ्त में दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए स्टीकर दिए जा रहे है। दोपहिया वाहनों को हरे रंग व चार पहिया वाहनों को पीले रंग का स्टीकर दिया जाएगा।अबसे सेक्टर में उन वाहनों का प्रवेश रोक दिया जाएगा जिनके वाहन पर स्टीकर नही होगा। जल्द ही नो स्टीकर नो एंट्री की प्रक्रिया सभी सैक्टरों में फेडरेशन द्वारा लागू करवा दी जाएगी। डेल्टा 1 सबसे पहला सेक्टर है जिसमे इस प्रक्रिया की पहल हुई ।
डेल्टा 1 आरडब्लूए के अध्यक्ष ऋषि पाल भाटी और कोषाध्यक्ष श्यामबीर सिंह का कहना है की सेक्टर में सभी भीड़भाड़ वाली जगहो पर भी सीसीटीवी कैमरा द्वारा निगरानी चल रही है। इसके अलावा रात को केवल गेट -1 द्वारा ही प्रवेश किया जा सकेगा ।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: