शहीद गूर्जर धनसिंह कोतवाल की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के लिए अतुल प्रधान ने ग्रेटर नोएडा में किया जनसंपर्क

ग्रेटर नोएडा | कपिल कुमार :
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा टू में समाज सेवी आलोक नागर के निवास पर पहुंच कर युवा नेता अतुल प्रधान ने 23 मार्च को शहीदी दिवस के अवसर पर 1857 की क्रांति के महानायक धनसिंह कोतवाल गुर्जर की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम के लिए जनसंपर्क किया ।अतुल प्रधान ने कहा कि 1857 की क्रांति के महानायक धन सिंह कोतवाल की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव मेरठ के मवाना गुर्जर कॉलेज में करेंगे ।इस कार्यक्रम के लिए क्षेत्र में भारी उत्साह है। यह कार्यक्रम समाज को नई दशा और दिशा देने का कार्य करेगा।वरिष्ठ समाजसेवी जतन प्रधान और आलोक नागर ने कहा कि ग्रेटर नोएडा से 23 मार्च के कार्यक्रम में मेरठ के मवाना गुर्जर कॉलेज में हजारों लोग शिरकत करेंगे।
इस मौके पर पूर्व विधायक योगेश वर्मा, वरिष्ठ नेता राजकुमार भाटी, सतीश नंबरदार, भीम सिंह सिसोदिया, प्रवीण भारतीय, लोकेश भाटी ,कृष्ण नागर,प्रमोद भाटी , अनिल भाटी, रिंकू भाटी ,मुकेश चावड़ा, कर्मवीर भाटी, आशुतोष शर्मा, प्रदीप भाटी,मोहित भाटी, सविंदर भाटी, विजेंदर सिंह, काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।