कुश्ती टूर्नामेंट में हार के बाद रितिका फोगट ने की आत्महत्या

शालू शर्मा :
विश्वप्रसिद्ध कुश्ती जोड़ी गीता फोगटऔर बबीता फोगट की चचेरी बहन रितिका फोगट ने बुधवार को कथित रूप से आत्महत्या कर ली। दरअसल 14 मार्च को 17 वर्षीय रितिका फोगट ने राजस्थान में एक कुश्ती टूर्नामेंट के फाइनल मैच में हार का सामना करने के बाद यह कदम उठाया। हार की निराशा रितिका सहन न कर पायी और अपना जीवन ख़त्म करने का फैसला लिया। परिवार को इससे बड़ा सदमा पहुंचा है। डीएसपी राम सिंह बिश्नोई का कहना है की इस मामले में जांच पड़ताल चल रही है।
रितिका ने राज्य स्तरीय सब-जूनियर, जूनियर महिला और पुरुष कुश्ती टूर्नामेंट में भाग लिया था। उन्होंने महावीर सिंह फोगट से ट्रेनिंग ली थी। ये वही व्यक्ति है जिन्होंने गीता और बबीता फोगट को भी ट्रेनिंग दी है। इस प्रतियोगिता में महावीर सिंह भी मौजूद थे।