एडमिशन में छूठ दिलाने को लेकर 60 से अधिक छात्रों को ठगा गया

ग्रेटर नॉएडा | शालू शर्मा :
शारदा यूनिवर्सिटी में एडमिशन में छूठ दिलाने के नाम पर लाखो रूपयों की ठगी का मामला सामने आया है। यूनिवर्सिटी में इस की इंटरनल जांच पूरी हो चुकी है। इसमें 15 से अधिक छात्रों के बयान भी दर्ज कर लिए गए है। इस मामले की जांच रिपोर्ट में सामने आया है की यूनिवर्सिटी के पूर्व कर्मचारी ने 60 से अधिक छात्रों के साथ लाखो रूपये की ठगी की है। कर्मचारी ने यूनिवर्सिटी की ऑनलाइन साइट हैक कर एडमिशन करने वाले छात्रों का डाटा निकाल कर उन्हें संपर्क कर उनसे लाखो रुपयों की ठगी की। यूनिवर्सिटी के अधिकारियो ने जल्द ही इस मामले को पुलिस के सामने पेश करने का फैसला लिया है।पुलिस को शारदा यूनिवर्सिटी की इंटरनल जांच रिपोर्ट भी पेश की जाएगी।