सरकारी नौकरी के नाम पर की ₹1.25 करोड़ की ठगी।

दिल्ली | श्रुति नेगी :
लोगो को सरकारी नौकरी का झांसा और नकली ऑफर लेटर देकर लगाया ₹ 1.25 करोड़ का चूना। ये गैंग लोगो का इंटरव्यू भी लेता था जिसके बाद वो लोगो को जोइनिंग लेटर देते थे। इसके बाद वो लोगो से लाखो रुपे ऐठतें थे। जब पुलिस को इस बात की खबर लगी तब उन्होंने जांच पड़ताल शुरू करि और टेक्निकल सर्विलेंस की मदत से उस गैंग का पता लगाया और छापा मारा।
उनकी पहचान संदीप सूद, अशोक उर्फ़ शिव कुमार, मुदस्सर हबीब और सौरभ शुकला के तोर पर हुई है। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया की अशोक ने मोहाली में बालाजी स्किल अकैडमी खोली थी जिसकी एक ब्रांच हिमाचल में भी थी और बाकि सभी आरोपी उन बेरोजगार युवाओ जो नौकरी की तलाश में थे उन्हें अशोक के पास भेजते थे। ये लोग देश के अलग अलग जगह पर लोगो को इंटरव्यू के लिए बुलाते थे और नकली जोइनिंग लेटर दे कर पैसो की ठगी करते थे।