ज़िला प्रमुख मुख्यालय के सामने यातायात कर्मी तैनात न होने के कारण बढ़ी परेशानी
ग्रेटर नोएडा | शालू शर्मा :
गौतम बुद्ध नगर (GB NAGAR) जिले के सूरजपुर स्तिथ सबसे महत्वपूर्ण स्थान जिला अदालत और प्रमुख मुख्यालय के सामने एक भी यातायात कर्मी तैनात नहीं है। इससे जिले के लोगो को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आम जनता के आलावा मुख्य सड़क से अफ़सर ,जज, अधिवक्ता ,वादक़ारी भी गुजरते है।इस सड़क से प्रतिदिन भारी संख्या में लोगो का आवागमन होता है।इस स्थान पर एक भी यातायात कर्मी की तैनाती नहीं की गयी है। इस कारणवश सड़क पर उलटी सीधी पार्किंग और सेल्स टैक्स में पकड़े गए वाहनो के वहां खड़े होने के कारन वहाँ जाम की स्तिथि पैदा होती है और लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
जिले में पुलिस के दफ्तरों के बाहर और अन्य स्थानों पर चालान वसूली के लिए तो पुलिस अफसर तैनात है परन्तु जरुरत वाली जगह पर नजर नहीं आ रहे है। पुलिस के अधिकारीयो को इस मामले को मद्देनजर रखते हुए समस्या का समाधान निकालना चाहिए।