दनकौर के 5 केन्द्रो में हुआ लोगो का टीकाकरण

 दनकौर के 5 केन्द्रो में हुआ लोगो का टीकाकरण

दनकौर | शालू शर्मा :
देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण चल रहा है। उत्तर प्रदेश के दनकौर में भी टीकाकरण व्यवस्था शुरू हो गयी है। गुरूवार को क्षेत्र के 5 केन्द्रो में कोरोना के टीके लगाए गए। टीकाकरण करवाने वालो की संख्या 485 रही। दनकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर नरेंद्र तिवारी के निर्देशानुसार डॉ आशुतोष सिंह और अखिलेश सिंह शोध अधिकारी की उपस्थिति में टीकाकरण प्रक्रिया शुरू की गयी। धनौरी कला केंद्र पर 107,दनकौर में 140 ,मंडी श्याम नगर में 98 व बिलासपुर में 35 लोगो का टीकाकरण हुआ।मौके पर अनीता यादव,पुष्प भरद्वाज ,पवन शर्मा ,संजय नवादा , मास्टर सत्ते और मनोज शर्मा उपस्थित रहे।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: