मौसम बदलने से हुआ सब्जियों के दामों पर असर

नोएडा | शालू शर्मा :
दिल्ली एनसीआर में पिछले एक हफ्ते से सब्जियों के दामों में काफी तेजी से बढ़त हुई है।इसका सबसे ज्यादा असर उन सब्जियों पर हुआ है जो सर्दियों में उगाई जाती है। दिन पे दिन गर्मी बढ़ती जा रही है और मौसम में इस बदलाव के कारण सब्जिया महंगी हो रही है। ठण्ड में उगने वाली सब्जिया अपने अंतिम दौर में चल रही है और इसके कारन इनके दामों में काफी बढ़त हुई है। 30 रूपये किलो बिकने वाली मटर को 70 रूपये प्रति किलो तक में बेचा जा रहा है। सभी सब्जियों के दामों में लगभग 10 से 20 रूपये का अंतर आया है। अब देखना यह है की इन दामों में कब कमी होगी और आम जनता को इससे राहत मिलेगी।