जो पिछले दशको मे न हो पाया वह 4 वर्षों में कर दिखाया योगी सरकार ने।

ग्रेटर नॉएडा(कपिल कुमार) : दादरी विधानसभा क्षेत्र के बादलपुर मंडल के बादलपुर गांव में उत्तर प्रदेश में परम पूज्य योगी आदित्यनाथ महाराज जी की सरकार को आज 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एक भव्य आयोजन किया गया जिसमें पिछले 4 वर्षों में योगी सरकार के किए गए कार्य को विस्तार से बताया गया ।
इस मौके पर गांव के सम्मानित बुजुर्गों व युवा साथियों ने पूर्व मंत्री को पगड़ी बांधकर सम्मान दिया। महेंद्र सिंह नागर ने कहा कि योगी सरकार कोरोना काल मैं भी पीछे नहीं हटी है उन्होंने कहा की योगी सरकार ने पिछले 4 वर्षों में लगभग 2•67 करोड शौचालयो का निर्माण, 40 लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए।
योगी जी की सरकार के रहते हुए 4 नए एक्सप्रेसवे, 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट, 10 शहरों में मेट्रो रेल परियोजना का कार्य किया गया है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ₹2•41 करोड रुपए किसान सम्मान निधि योजना हस्तांतरित किए गए हैं ।
1•38 करोड़ घरों को निशुल्क विद्युत कनेक्शन दिए गए हैं तथा 1•35 लाख सरकारी स्कूलो का कायाकल्प किया गया।
इस मौके पर बादलपुर गांव से सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी व पदाधिकारी उपस्थित रहे तथा मंडल के पदाधिकारी व जिले के पदाधिकारी उपस्थित रहे।