दादरी की छात्रा प्रतीक्षा कौशिक करेंगी पीएम मोदी से संवाद।

दादरी | श्रुति नेगी :
सीबीएसई द्वारा एक परीक्षा का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों को “मई चैलेंज” के ऊपर अपने विचार रखने थे। इस प्रतियोगिता के माधियम से दादरी के आमका रोड स्थित सेंट हुड कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा प्रतीक्षा कौशिक का चयन हुआ। प्रतीक्षा मार्च के तीसरे हफ्ते में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से “परीक्षा पर चर्चा” मुद्दे पर सीधा संवाद करेंगी। प्रतीक्षा 12वीं की छात्रा है और वह बायोलॉजी स्ट्रीम से पढ़ाई कर रही है। उन्होंने प्रधान मंत्री मोदी के लिए दो सवालों का चयन किया है। पहला सवाल यह है कि परीक्षा का परिणाम छात्रों की सोच से अलग आए तो उससे कसे आगे बढ़ना चाहिए और दूसरा सवाल यह है कि आत्महत्या जैसे नकारात्मक विचारो से कैसे उबरा जाए।