40 दिन के अंदर ही पाकिस्तानी ड्रोन ने करी 3 बार घुसपैठ की कोशिश।

 40 दिन के अंदर ही पाकिस्तानी ड्रोन ने करी 3 बार घुसपैठ की कोशिश।

पठानकोट | श्रुति नेगी :
बामियाल सेक्टर के ओल्ड टेंट के पास वाली भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन (Drone) ने घुसपैठ की कोशिश करी। जब बीएसएफ (BSF) के जवान ने ड्रोन उड़ता हुआ देखा तो उन्होंने दो बार फायर किया जिसके तुरंत बाद वो ड्रोन पाकिस्तान की तरफ मुड़ गया। इससे पहले पाकिस्तान ने 7 फेवरी को पहाड़ीपुर और 14 मार्च को टिंडा पोस्ट में ड्रोन के जरिये घुसपैठ करने की कोशिश करी। बीएसएफ ने इसकी शिकायत थाना नरोट जैमल सिंह और बामियाल पुलिस चौकी में करी। शिकायत के बाद एसपी (SP) आपरेशन हेमपुष्प शर्मा, डीएसपी (DSP) ऑपरेशन सुखजिंदर सिंह के नेतृत्व में ओल्ड टेंट के आस पास में पुलिस,घातक कमांडो, बीएसएफ, डेल्टा कमांडो, और स्वैट कमांडो ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। काफी देर की खोज बीन के बाद भी कोई संदिग्ध वस्तु प्राप्त नहीं हुई।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: