ग्रेनो से ग्रेनो वेस्ट के लिए मेट्रो बनाने की हुई मांग।

नोएडा | (शालू शर्मा) :
सोमवार को अथॉरिटी के सीईओ ( CEO ) नरेंद्र भूषण और फेडरेशन ऑफ़ आरडब्लूए ( RWA ) की बैठक हुई। ग्रेटर नॉएडा की समस्याओं और मांगो को लेकर यह बैठक अथॉरिटी द्वारा रखी गयी थी। इस बैठक में शहर की 40 से अधिक आरडब्लूए RWA के पदाधिकारी मौजूद रहे। पदाधिकारियों ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट को ग्रेटर नोएडा से मेट्रो द्वारा जोड़ने की मांग की। उनका मानना है कि ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में आबादी बढ़ती जा रही है , अगर मेट्रो आ जाएगी तो यातायात व्यस्था बेहतर हो सकती है। इसके अतिरिक्त शहर में ऐसे सेक्टर में ऐसे सेक्टर भी है जिनमे मार्किट,कम्युनिटी सेण्टर,मदर डेरी तक की भी व्यवस्था नहीं है। इनकी व्यवस्था करवाने की भी मांग की गयी जिससे लोगो को परेशानी का सामना न करना पड़े। सीईओ ( CEO ) नरेंद्र भूषण ने समस्या का जल्द से जल्द समाधान होने का आश्वासन दिया है।