अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने मनाया अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस

ग्रेटर नॉएडा | (शालू शर्मा ):
22 मार्च को विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस बनाया जाता है। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने भी इसे उत्साह के साथ मनाया।इस मौके पर ग्रेटर नोएडा के गांव जैतपुर के प्राचीन सिद्ध मंदिरमें अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष बबलू गुर्जर ने पौधारोपण किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी गुर्जर भाइयों से कुछ बातो को लेकर अपील भी की। उन्होंने उन खामियों को खत्म करने की अपील की जो गुर्जर समाज में हैं और समाज की तरक्की में बांधा साबित हो रही हैं। इसमें उन्होंने दहेज लेने और देने की प्रथा को बंद करना , शिक्षा के स्तर को और ऊपर ले जाना, मृत्यु भोज को बंद करने की अपील की। साथ ही उन्होंने शादी विवाह में अनावश्यक खर्चों पर रोक लगाने की बात भी रखी। उन्होंने युवाओं से भी नशा त्यागने की बात कही।
इस मौके पर अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र नागर, डॉक्टर जयवीर जिला महामंत्री सतीश भाटी मंत्री ग्राम अध्यक्ष प्रशांत भाटी कालू गुर्जर मनोज भाटी लव गुर्जर देव गुर्जर मलिक गुर्जर मोहित भाटी अभिषेक दुजाना संजय बंसल डॉ नरेश पाल गुरुजी, संदीप पायला, भूरा भाटी बंजरपुर, कृष्ण भाटी, शक्ति कपासिया, सुखबीर सिंह भाटी , आनंद भाटी, आदि लोग उपस्थित रहे।