शहीद दिवस पर बच्चों ने किया क्रांतिकारीयो को याद

 शहीद दिवस  पर बच्चों ने किया क्रांतिकारीयो को याद

ग्रेटर नोएडा | (शालू शर्मा ):
शहीद दिवस के मौके पर आज जीवनअर्पण सामाजिक संस्था द्वारा निशुल्क संचालित जीवन अर्पण की पाठशाला पर बच्चो ने क्रांतिकारियों को दीप प्रज्वलित किये। आज़ादी का जुनून और देशभक्ति का जज़्बा लिए हंसते-हंसते अपने वतन के लिए बलिदान होने वाले भारत माँ के वीर सपूत भगतसिंह,राजगुरु व सुखदेव जी को बच्चो ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन नमन किया।इसके आलावा बच्चो ने कविता और श्लोक भी सुनाए। इस दौरान संस्थापक दीपांशु शर्मा ने क्रांतिकारियों के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके बारे में कई महत्वपूर्ण बाते बताई। इस मौके पर मीडिया प्रभारी मोहित कुमार,उपाध्यक्ष लोकेश सिंह ,सुशील मिश्रा, ज़ैद नवाव,अनमोल सहगल, तुषार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: