जल दिवस के अवसर पर हुआ विचार गोष्ठी का आयोजन

ग्रेटर नोएडा | शालू शर्मा :
आज विश्व जल दिवस के अवसर पर सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था द्वारा जल संरक्षण को लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इकोटेक तीन स्थित आई टी आई परिसर में विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी में भारत सरकार द्वारा जल नायक सम्मान से सम्मानित मशहूर पर्यावरणविद विक्रांत तोंगड ने भूजल के गिरते स्तर पर चिन्ता जताई। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हर वर्ष 2 से 3 मीटर भूजल का स्तर गिरना बेहद चिन्ता का विषय है और अगर इस स्तिथि को समय से नहीं रोका गया तो आने वाले समय में हालात बहुत भयावह होंगे। इसको रोकने के लिए भूजल स्रोतों को पुनर्जीवित करना होगा। राष्ट्रीय स्तर पर चलाये गये ” कैच द रैन “अभियान का स्वागत करते हुए उन्होने कहा कि वर्षा के जल को संरक्षित कर जल संकट की समस्या पर काबू पाया जा सकता है।
संस्था की संरक्षक और आई टी आई संचालिका इन्दु गोयल ने बताया किस तरह दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाले पानी की बचत करके जल को बर्बाद होने से रोक सकते है। यह कार्य केवल सरकार या प्रशासन के बूते नहीं किया जा सकता है ।
इसके लिये जनभागीदारी की आवश्यक्ता है । इसके लिए शासन-प्रशासन द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ मिलकर जल संरक्षण और पौधारोपण को लेकर जागरुकता अभियान चलने होंगे । इससे जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण अपनी जिम्मेदारी समझ सकेंगे और इसका सहयोग कर सकेंगे। विश्व जल दिवस पर संस्था द्वारा जल एवं पर्यावरण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किये जाने पर जल नायक विक्रांत तोंगड को समाजसेवा सम्मान देकर सम्मानित किया गया । इसके आलावा गोष्ठी मे संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा, अनिल भाटी, रणवीर चौधरी, विजय तंवर, ओमदत्त शर्मा, मनोज झा और नरेश आदि ने जल संरक्षण को लेकरअपने विचार रखे।