हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनो पर बढ़ेगी रैंडम टेस्टिंग

नई दिल्ली | शालू शर्मा :
दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलो को मद्देनजर रखते हुए आपदा प्रबंधन की मीटिंग हुई। मीटिंग में रैंडम टेस्टिंग को लेकर चर्चा हुई। कोरोना प्रभावित राज्यों से आने वाले यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग को बढ़ाने का फैसला लिया गया। यह टेस्टिंग हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर की जाएगी। मास्क न पहहने और सोशल डिस्टन्सिंग का पालन न करने वाले लोगो पर सख्त करवाई करने पर सख्त करवाई की जाएगी। दिली में सोमवार को कोरोना के 888 नए लोगो में कोरोना की पुष्टि हुई। कोरोना के कारण 7 लोगो की मौत हुई है। देश में अब कुल 46 ,951 (COVID -19) कोविड -19 केस है।
इसके आलावा मीटिंग में होली समारोह को लेकर भी चर्चा हुई। एक दो दिन में फैसला हो जाएग की सार्वजनिक स्थानों पर होली आयोजन किया जा सकता है या नहीं।