मुठभेड़ में लश्कर के 4 आतंकवादी हुए ढेर।

 मुठभेड़ में लश्कर के 4 आतंकवादी हुए ढेर।

जम्मू कश्मीर | शालू शर्मा :
जम्मू कश्मीर के शोपिया जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों में मुठभेड़ हो गयी। इसमें 4 आतंकवादी मारे गए। देर रात जिले में आतंकवादियों के होने की खूफिया जानकारी सुरक्षाबलों को मिली जिसके बाद मनिहाल इलाके में सुरक्षाबलो ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। आतंकवादियों ने अचानक से ही सुरक्षबलों पर भारी गोलीबारी शुरू कर दी जिसके जवाब में सुरक्षाकर्मियो ने भी गोलीबारी की। दोनों में मुठभेड़ शुरू हो गयी।कश्मीर रेंज के महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि आतंकवादियओ को आत्मसमर्पण करने के भी काफी प्रयास किये गए लेकिन आतंकवादियों ने इंकार कर दिया। मुठभेड़ में सेना के जवानो ने 4 आतंकवादियों को ढेर कर दिया। आतंवादी लश्कर-ए-तैयबा के है और उनकी पहचान रईद अहमद भट ,अमीर सखी मीर ,रकीब अहमद मलिक ,आफताब वाणी के रूप में हुई है। जनवरी माह से अब तक कुल 19 आतंकवादी मरे जा चुके है।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: