छत्तीसगढ़ में नक्सलियो ने उड़ाई बस,5 जवान हुए शहीद।

रायपुर | शालू शर्मा:
मंगलवार को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने जवानो से भरी बस पर हमला कर दिया। उन्होंने बस को लैंडमाइंस से उड़ा दिया। हमले में 5 जवान शहीद हो गए और 14 जवान घायल हो गए । इलाज के लिए घायल जवानो को हेलीकाप्टर के जरिये रायपुर भेजा गया। हमले के वक़्त बस में डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड (DRG ) के 24 गार्ड सवार थे।
DGP का इस मामले में बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि 90 जवान बसों से नक्सलियों के खिलाफ अभियान में निकले थे। मंगलवार को नक्सलियों ने कडेमेटा इलाके में अपनी लैंडमाइंस से एक बस उड़ा दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि अब नक्सलियों के खिलाफ अभियान में और भी तेजी आएगी।