ISO प्रमाणपत्र का आवेदन करेगी यीडा (YIDA)

 ISO प्रमाणपत्र का आवेदन करेगी यीडा (YIDA)

ग्रेटर नॉएडा | शालू शर्मा :
यमुना एक्सप्रेसवे आद्योगिक विकास प्राधिकरण अंतराष्ट्रीय बाजार में प्रमाण के लिए आवेदन की तैयारी में लगी हुई है। उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए बाहरी कंपनियों को रिझाने के लिए यीडा ने यह फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यमुना अथॉरिटी अंतराष्ट्रीय चुनोतियो से भरे बाजार में गुणवक्तापरक सेवा की मांग को मद्देनजर अंतराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन का प्रमाणपत्र हासिल करने की तैयारी में लगा है। इसके आलावा आईएसओ (ISO) प्रमाणपत्र आवेदन करने से पहले यीडा (YIDA) में अपने 200 से ज्यादा कर्मचारियों को सेवा के साथ समर्पण करने के साथ कार्य करने की सीख देने के लिए होली के बाद 90 दिन का विशेष आयोजन करने वाला है।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: