आरडब्ल्यूए के नए अध्यक्ष बने युद्धवीर सिंह।

 आरडब्ल्यूए के नए अध्यक्ष बने युद्धवीर सिंह।

ग्रेटर नोएडा | श्रुति नेगी :

सेक्टर चाई -3 में स्तिथ यूनिटेक हाउसिंग सोसाइटी में हुए आरडब्ल्यूए के चुनाव हुए सम्पन। इस चुनाव में युद्धवीर सिंह बनने अध्यक्ष, पुनीत शर्मा बनने महासचिव, नीलेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष और जॉबी अगस्टिन, सचिंद्र त्रिपाठी व हिमांशु महाजन सदस्य के तोर पर चुने गए। पूर्व अध्यक्ष जनरल भल्ला, पूर्व उपाध्यक्ष महेश चंद शर्मा और पूर्व महासचिव मयंक दुबे ने नए निर्वाचित टीम को दी बधाईया।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: