महिलाओं का जेसीबी मशीन ओपरेट करने का प्रशिक्षण हुआ पूरा।

 महिलाओं का जेसीबी मशीन ओपरेट करने का प्रशिक्षण हुआ पूरा।

ग्रेटर नॉएडा | शालू शर्मा :
पिछले 40 दिनों से ग्रेटर नोएडा स्थित आई टी आई (ITI HABIBPUR) हबीबपुर में जेसीबी इंडिया लिमिटेड के सहयोग से महिलाओं का जेसीबी की बैकहो लोडर मशीन ओपरेट करने का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। आईटीआई संचालिका और महिला उन्नति संस्था की संरक्षक इंदू गोयल ने जानकारी दी कि देश में महिलाओं के लिये जेसीबी ओपरेट करने के लिये सर्टिफ़ाई कोर्स पहली बार शुरु हुआ है। इस कोर्स का अहम उददेश्य महिलाओ को सशक्त बनाने का था। सभी महिलाओं को यह कोर्स निशुल्क उप्लब्ध कराया गया है और इसके सारे खर्चे का जिम्मा जेसीबी इंडिया लिमिटेड ने उठाया है।महिला उन्नति संस्था के प्रयासों से प्रदेश के दूर दराज क्षेत्रों से 20 महिला एवं बच्चियों को प्रशिक्षण के लिये चुना गया था। इस दौरान जेसीबी चलाने को लेकर महिलाओ में काफी उत्साह देखा गया। संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने बताया कि बच्चियों ने बहुत कम समय में जेसीबी ऑपरेट करना सीखा है। अब उन सभी महिलाओं को रोजगार दिलाने के प्रयास किये जा रहे है ताकि भविष्य में वह आत्मनिर्भर बन सके।इस दौरान अनिल भाटी, मनोज झा, विजय तंवर, नरेश और जेसीबी के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: