नोवरा (NOVRA) ने शौचालय की मांग के लिए किया प्रदर्शन।

नोएडा | श्रुति नेगी :
आज नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन (NOVRA) द्वारा ग्राम नंगली साखपुर में नॉएडा प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। जिसमे ग्राम नंगली साखपुर के निवासियों के साथ खड़ा हुआ सामाजिक संगठन, बड़ी संख्या में ग्रामीण और वहां किराये पर रहने वाले निवासियों और संस्था का साथ दिया। ये बात गौर करने की है की जेपी ग्रुप की सोसाइटी के साथ लगता हुआ यह गाँव बेहद भीड़-भाड़ वाला क्षेत्र है और यहाँ एक किलोमीटर की मार्किट लगती है जहाँ ग्रामीणों , लेबर एवं पास के सेक्टर के खरीदार लगातार भ्रमण और खरीदारी करते हैं। यहाँ तक की छुट्टियों के दिनों में यहाँ गुन्हा का स्तर बहुत बढ़ जाता है। एक इलाके में इतना सब होने के बावजूद इस क्षेत्र में प्राधिकरण द्वारा एक भी शौचालय नहीं बनाया गया है।
ग्रामीण सचिन शर्मा , आकाश , अरशद , संदीप चौहान आदि के निवेदन पर नोवरा की टीम अध्यक्ष श्री रंजन तोमर एवं उपाध्यक्ष श्री अजय चौहान की मौजूदगी में आज यहाँ निरिक्षण हुआ जिसमे उन्होंने ये पाया की वाकई पूरे क्षेत्र में खुले में शौच किया जा रहा है। यहाँ तक की नंगली साखपुर से लेकर नंगली नंगला तक एक पट्टी ऐसी भी है जहाँ सुबह सुबह लाइन से लोग खुले में शौच करते हैं , ऐसे में शहर को ओडीएफ घोषित करना बेमानी ही है।
ग्रामीणों से बात-चीत करने के बाद ये पता चला है की यहाँ शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं की गई है और इसकी बेहद आवश्यकता है। गौर की बात तो ये है की नोवरा लगातार ग्रामीणों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ रही है। नोवारा की लड़ाइयों और उनकी कोशिशों के बाद जहाँ सार्वजानिक शौचालय बनाने पर नॉएडा द्वारा आनाकानी की गई थी वही अब बहुत से गाँवों में प्राधिकरण ने शौचालय बना दिए हैं।
प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों के हाथ में ‘ हमें चाहिए सार्वजानिक शौचालय’ के प्लेकार्ड पकड़े हुए थे। श्री तोमर का कहना है के गाँव ऐसी जगह स्थित है जहाँ यदि सार्वजानिक शौचालय पर होर्डिंग लगाकर विज्ञापन लगाया जाए तो प्राधिकरण को फ़ायदा ही होगा क्यूंकि आसपास के सेक्टरवासी रोज़ाना यहाँ आते हैं , इसके आलावा जब तक पक्का शौचालय नहीं बनवाया जाता तब तक एक कम्युनिटी शौचालय प्राधिकरण द्वारा रख दिया जाए।