ग्रेटर नॉएडा की सबसे ज्यादा चलने वाली रोड की हालत सबसे ज्यादा खराब।

 ग्रेटर नॉएडा की सबसे ज्यादा चलने वाली रोड की हालत सबसे ज्यादा खराब।

ग्रेटर नॉएडा (कपिल कुमार) : अभी के समय में ग्रेटर नॉएडा की सबसे ज्यादा चलने वाली रोड AVJ सोसाइटी से तिलपता गोल चकर को जड़ने वाली रोड है लकिन उस रोड की हालत बहुत खराब है इस रोड पर बहुत बड़े बड़े गढे है जिनके कारण रोजाना जाम लगा रहते है। यहाँ स्थिति पिछले काफी महीनो से ऐसी ही बनी हुई है ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण के अधिकारी इसकी तरफ बिलकुल भी ध्यान नहीं दे रहे।
यही रोड UPSIDC साइट -सी की तरफ जाती है, जो फ़ैक्टरीआ सरकार को सबसे ज्यादा पैसा टैक्स के रूप में देती है फिर भी फ़ैक्टरियो बुरा हाल है। ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण के अधिकारी को इस रोड का निरक्षण करना चाहिए और रोड का जल्द से जल्द निर्माण कराये।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: