भंगेल में कूड़े के ढेर में मिला भ्रूण।

 भंगेल में कूड़े के ढेर में मिला भ्रूण।

नोएडा | शालू शर्मा :
सेक्टर 110 स्तिथ भंगेल की एक कॉलोनी में पुलिस ने कचरे के ढेर से भ्रूण बरामद किया है। भ्रूण को बरामद करने के पश्चात पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर तुरंत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में फेज 2 थाना क्षेत्र के एसओ सुजीत उपाध्याय का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को भंगेल गांव स्तिथ भूड़ा कॉलोनी में कचरे के ढेर में भ्रूण के पड़े होने की सुचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: