दनकौर से 2 छात्राएं लापता।

दनकौर | शालू शर्मा :
सिकंदराबाद स्तिथ एक कॉलेज की बीए का कोर्स कर रही 2 छात्राएं लापता हो गयी। छात्राएं मंडी श्याम नगर क़स्बा और चिति गाँव की निवासी है। दोनों संदिग्ध छात्राएं सहेली बताई जा रही है। हर रोज की तरह वह दोनों अपने घर से कॉलेज के लिए निकली थी परन्तु देर शाम तक घर नहीं पहुंची। पारिवार का उनसे कोई संपर्क नहीं हो पारा था जिसके बाद उन्होंने दनकौर कोतवाली में उनकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवा दी। पुलिस ने कहा है जल्द ही उनकी तलाश कर ली जाएगी।