पेमेंट बैंक की बढ़ी लिमिट ,रख सकेंगे 2 लाख रूपये।

 पेमेंट बैंक की बढ़ी लिमिट ,रख सकेंगे 2 लाख रूपये।

नई दिल्ली | शालू शर्मा :

कोरोना काल के चलत देश में ऑनलाइन मनी ट्रांसक्शन्स का उपयोग बढ़ चूका है। इसको मद्देनजर रखते हुए रिज़र्व बैंक ने एयरटेल ,पेटीएम जैसे पेमेंट बैंको ने अपनी डिपाजिट बढ़ा कर डबल कर दी है। अब ग्राहक अपने अकाउंट में एक लाख के बजाय 2 तक की राशि रख सकेंगे। यह सुविधा लागू हो चुकी है। इसके आलावा पेमेंट बैंक और फिनटेक कंपनी भी RTGS और NEFT जैसे फण्ड ट्रांसफर कर सकेंगी।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: