सेक्टर डेल्टा टू के पार्कों की हालात हुई खस्ता।

ग्रेटर नोएडा | कपिल कुमार :
RWA के महासचिव आलोक नागर ने सेक्टर डेल्टा टू के पार्क की स्थिति को लेकर बात की। पार्क और ग्रीन बेल्ट में पानी नहीं लगने की वजह से पार्क रेगिस्तान में तब्दील हो रहे हैं। पार्कों की बाउंड्री वॉल, कुर्सी, झूला ज्यादातर सभी पार्कों में टूटी हुई है। पार्कों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। महासचिव आलोक नागर ने बताया कि प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों से बार-बार शिकायत की जा रही लेकिन प्राधिकरण के अधिकारियों का रवैया बड़ा ही उदासीन है। वर्तमान जैसी स्थिति अब तक पार्कों की ऐसी कभी नहीं हूई है ऐसी तपती गर्मी में ना ही पार्कों में और ना ही ग्रीन बेल्ट में पानी लग रहा हे जिसकी वजह से पेड़ पौधे मुरझा गए हैं।
पार्कों की बाउंड्री वॉल काफी जगह से टूटी हुई है जिसकी वजह से आवारा पशु पार्कों में घूमते हैं और पार्कों को नुकसान और गंदगी फैलाते हैं। महासचिव आलोक नागर ने बताया कि सोमवार को प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक से सेक्टरवासी मिलेंगे और समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपेंगे और जल्द ही कोई समाधान नहीं हुआ तो सेक्टरवासी आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।