जल्द ही खुलेगा नोएडा सेक्टर 62 मार्ग।

 जल्द ही खुलेगा नोएडा सेक्टर 62 मार्ग।

नोएडा | शालू शर्मा :

नोएडा शहर का सेक्टर 62 मार्ग, जो लगभग डेढ़ साल से आम लोगो की आवाजाही के लिए बंद था,अगले कुछ दिनों में फिर से खोला जाएगा। सेक्टर 51,52,71 और 72 चौराहे पर एक अंडर पास के निर्माण के कारण 2019 में मार्ग बंद हो गया था। परिणामस्वरूप, कप्तान शशिकांत मार्ग से ग़ाज़ियाबाद में इंदिरापुरम की ओर जाने वाले लोग वह से नहीं ले पा रहे थे और इसके बजाय उन्हें ग़ज़ोर मोड़ से चक्कर लगाना पड़ा। लेकिन अब अंडरपास का काम लगभग अपने अंतिम चरण में है और जल्द ही यह बनकर तैयार हो जायेगा।

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: