ग्रेनो में नक्शा मंजूरी शिविर का आयोजन।

ग्रेटर नोएडा | शालू शर्मा :
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में नक्शा पास करवाने को लेकर अब ऑनलाइन व्यवस्था भी लागू हो गयी है। जिन लोगो के दस्तावेज ऑफलाइन व्यवस्था के तहत जमा हुए है , वे अपनी रसीद 30 अप्रैल से पहले फीस जमा करके प्राप्त कर सकते है। ऐसे आवंटियों के लिए ग्रेनो अथॉरिटी ने नक्शा मंजूरी शिविर का आयोजन किया है। महाप्रभंधक व् नियोजन मीना भार्गव ने इस शिविर की जानकारी दी।