अंडरपास खराब होने के कारण लगा लम्बा जाम।

नोएडा | शालू शर्मा :
नोएडा सेक्टर 18 अंडरपास में एलिवेटेड की तरफ जाने वाले रस्ते पर सोमवार सुबह एक लोडर खराब हो गया। इससे वाहनों के निकलने के लिए जगह कम हो गयी और इस कारण लम्बा जाम लग गया। इस बात की सुचना ट्रैफिक पुलिस को दी गयी और उन्होंने पहुंचकर खराब हुए वहां को बीच सड़क से खींचकर किनारे कर दिया। लेकिन इस कारणवश 1 घंटे के लिए भारी जाम की स्तिथि रही। इसके आलावा सेक्टर 71 पर सड़क बनने का काम चालू है जिसकी वजह से भी ट्रैफिक स्लो रहा।