झुग्गियों में आग लगने से पीढ़ितों की मदद के लिए आगे आये NGO ।

नोएडा | शालू शर्मा :
नोएडा के बहलोलपुर की झुग्गियों में हुई आगजनी की घटना में पीड़ितों की मदद के लिए कई सारे NGO सामने आये है। इस घटना में करीब 1600 लोग प्रभावित हुए है। गाँव में फोनरवा की टीम ने लोगो को फलो का वितरण कराया। इस मामले में अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने बताया कि आग से पीढ़ित लोगो की फोनरवा द्वारा सहायता दी जाएगी। सुबह के समय लोगो को बिस्किट और फल दिए गए। संस्था के मुख न्यासी डॉक्टर राजन कुमार श्रीवास्तव ने लोगो के खाने की भी व्यवस्था भी करवाई।