नक्शा पास करवाने को लेकर हुए शिविर में पास हुए 47 नक़्शे।

ग्रेटर नोएडा | शालू शर्मा :
ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी में नक्शा पास करवाने को लेकर एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर महाप्रबंधक नियोजन व् वास्तु मीना भार्गव की अगुवाई में लगाया गया। नोएडा अथॉरिटी में अब नक़्शे पास कराने को लेकर अब ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस व्यवस्था के लागू होने से पहले जिन लोगो ने ऑफलाइन व्यवस्था के तहत अपने दस्तावेज जमा करवाए थे उनके लिए सोमवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया था। आवेदन दर्ज करने को सवेरे से ही लोग लाइन में लगे थे। पहले दिन पहले दिन शिविर में 47 लोगो के नक़्शे पास हुए। मीणा भार्गव ने बताया कि अभी और भी शिविरों का आयोजन किआ जायेगा। भविष्य में नक़्शे ऑनलाइन ही पास होंगे।