ग्रेनो के सेक्टरों में फोगिंग कराने की मांग।

ग्रेटर नोएडा | शालू शर्मा :
गर्मी बढ़ने के साथ ही सेक्टरों में माक्चरो की संख्या बढ़ने लगी है। सड़क ,नालियों ,पार्को में सफाई न होना भी इसका बहुत बड़ा कारन है। विभिन्न सेक्टरों में फोगिंग करवाने की मांग की गयी है। लेकिन कई बार शिकायत करने के बाद भी ग्रेटर नॉएडा के सेक्टर अल्फा 2 में फोगिंग नहीं कराई गयी। शिकायत करने के बाद भी प्राधिकरण ने इस समस्या को नजरअंदाज कर दिया है। सेक्टर के RWA महासचिव अलोक नागर ने प्राधिकरण के सम्बंधित अधिकारियो को पत्र लिखकर सेक्टर में फोगिंग करवाने की मांग भी की है।