बीजेपी नेता लगा रहे चुनाव प्रचार में पूरा ज़ोर ,ठा. धर्मेंद्र सिंह ने भी कि वोट की अपील।

जेवर | शालू शर्मा :
गौतम बुद्ध नगर वार्ड न० 5 जेवर के विभिन्न गांव में बीजेपी नेता चुनाव प्रचार में लगे हुए है। ठा. धर्मेंद्र सिंह ने भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य के युवा प्रत्याशी अमित चौधरी के चाचा अशोक चौधरी जी और ठा राम देव रावल, ठा खेमचंद प्रधान, सी.पी परमार के साथ जनसंपर्क कर अमित चौधरी भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। वही दादरी विधायक तेजपाल नागर और भाजपा जिला अध्यक्ष आदरणीय विजय भाटी के साथ भी ठा. धर्मेंद्र सिंह ने जेवर के विभिन्न गांव में भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी अमित चौधरी के लिए घर घर जाके वोट मांगे।