नोएडा सेक्टर-91 और सेक्टर 15 लेजर लाइट एंड साउंड शो बंद।

नोएडा | शालू शर्मा :
नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर 91 ओषधि पार्क और सेक्टर 15 के VRF पार्क के लेजर एंड लाइट शो को बंद करने का फैसला ले लिया है। कोरोना के बढ़ते सक्रीय मामलो की वजह से अथॉरिटी को यह फैसला उठाना पड़ा। शुक्रवार से अगले आदेश तक के लिए यह दोनों शो बंद रहेंगे। इन दोनों पार्को में हर दिन साउंड और लाइट शो का संचालन होता था।