दोस्त की जगह SSC एग्जाम देने आया युवक हुआ गिरफ्तार।

नोएडा | शालू शर्मा :
दोस्त की जगह SSC क्लर्क की परीक्षा देने आये एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सेण्टर के लीगल एडवाइजर ने थाना सेक्टर 58 में केस दर्ज़ कराया है। और ऐसे ही कई और मामले पुलिस के सामने आये है। गुरूवार को बिहार के नोएडा के सेक्टर 62 में ऑनलाइन डिजिटल सेण्टर में SSC क्लर्क का एग्जाम चल रहा है। गुरुवार को बिहार निवासी मयंक राज एग्जाम सेण्टर में अपने दोस्त राजाराम मीना की जगह पर एग्जाम देने पंहुचा। यहाँ एंट्री के दौरान चेकिंग में सेण्टर कर्मचारियों ने मयंक राज को दबोच लिया और घटना की सूचना पुलिस को दी।