बंगाल चुनाव: छठे चरण में छिटपुट हिंसा हुई ।

बंगाल | श्रुति नेगी :
पश्चिम बंगाल में कई इलाकों से छिटपुट हिंसा की खबरों के बीच विधानसभा चुनाव का छठा चरण गुरुवार सुबह भी जारी रहा। उत्तर 24 परगना के हाबरा में एक तालाब से एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था, जिसमें घाव थे। इस घटना से स्थानीय लोगों में तनाव पैदा हो गया, हालांकि पुलिस अभी तक उसकी पहचान का पता नहीं लगा सकी है। उत्तर बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा में छिटपुट हिंसा की भी खबरें थीं, जहां पुलिस ने कहा कि कुछ उपद्रवियों ने गोलियां चलाईं। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि चोपड़ा के फुलिया में कुछ बम फेंके गए।