कोरोना संक्रमित युवक ने कैलाश अस्पताल की पांचवी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या।

नोएडा | शालू शर्मा :
नोएडा के कैलाश अस्पताल में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने अस्पताल की पांचवी मंजिल से कूद कर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दे दी गयी। आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है।
युवक दिल्ली के शाहदरा का रहने वाला था और उसकी उम्र 51 साल बताई गई है। बीते 18 अप्रैल को युवक कोरोना पॉजिटिव हो गया था जिसके तुरंत बाद उसे नोएडा सेक्टर 27 के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना के तुरंत बाद अस्पताल स्टाफ उसे अस्पताल में ले गया था लेकिन वहाँ उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।