COVID-19 को लेकर नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन और नोएडा विलेज रेजिडेंट्स एसोसिएशन (NOVRA) ने मिलकर करी डिजिटल कांफ्रेंस।

 COVID-19 को लेकर नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन और नोएडा विलेज रेजिडेंट्स एसोसिएशन (NOVRA) ने मिलकर करी डिजिटल कांफ्रेंस।


गौतम बुद्ध नगर | श्रुति नेगी :

नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन और नोएडा विलेज रेजिडेंट्स एसोसिएशन (NOVRA) ने मिलकर नोएडा के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल और टीकाकरण जागरूकता के लिए सभी गां वों के प्रधानों, समाजसेविकाओं को साथ मिलकर एक ज़ूम ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया। नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन की संस्थापक एवं अध्यक्ष मीनाक्षी त्यागी ने बताया कि इस मीटिंग का उद्देश्य करोना की बेकाबू स्थिति को नियंत्रित करने और गावों के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने पर चर्चा करना था और इसका निवारण निकलना था।

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अतुल चौधरी द्वारा किया गया था। एडिशनल CMO नीरज त्यागी ने लोगो से अपील कि वो अपने स्तर पर भी लोगो को जागरूक करे। आई तिरूपति हॉस्पिटल की चैरपर्सन एवं नारी प्रगति की संस्थापक डॉक्टर मोहिता शर्मा ने कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम के लिए सबसे बड़ी चुनौती टीकों के दुष्प्रभावों के प्रति भय को अभाव करना और लोगो को जागरूक करना है। टीके सुरक्षित हैं और 80% से 90% तक प्रभावकारी है।

अब तक COVID की वजह से लगभग 2 लाख मौतें हुई हैं। टीके की 2 खुराक के बाद कोविड की सम्भावना 0.03% तक पाई गई है, और मृत्यु की संभावना बहुत ही कम है। नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन ने नोवरा के साथ मिलकर ग्राम प्रधानों के सहयोग से गौतमबुद्ध जिले में किसी भी उग्र कोरोना मृत्यु को रोकने के लिए गाँवों में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाने की योजना बनाई है। विमला शर्मा जो की ग्राम प्रधान संघठन की अध्यक्ष है उन्होंने भी लोगो को जागरूक करने पर बल दिया। अलोक सिंह जी ने कहा कि टीकाकरण को भी निर्वाचन प्रकिया की तरह लिया जा सकता है। नोवरा अध्यक्ष श्री रंजन तोमर का कहना है की इस लड़ाई को जितने के लिए गांव के सरकारी विद्यालयों में टीकाकरण होना चाहिए, इसके अलावा ग्रामीणों को टीके की उपयोगिता समझाने हेतु विशेष अभियान चलाये जाएंगे।

इस कार्यक्रम में अलोक सिंह, सौरभ त्यागी, सुनीता जेटली, अंशु कुलश्रेष्ठ, सोनू यादव, स्वेता तोमर, सतेंद्र शर्मा, पुनीत राणा, अनुज शर्मा, चेतन शिसोदिया, अंकित, अग्रवाल, नितीश, निधि, पुष्कर शर्मा, प्रिंस शर्मा, अनुज शर्मा, रविकांत शर्मा, सोनू यादव, अजय चौहान, शांतनु आदि बड़ी संख्या में लोग ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

समाचार पत्र समाज और समाज के लोगों के लिए काम करता है जिनकी कोई नहीं सुनता उनकी आवाज बनता है पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है हमारे पाठकों से इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें और अगर मदद करना चाहते हैं तो पेटीएम करें 9810402764

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: