ग्रेनो के ऐस सिटी में बनाया गया आइसोलेशन सेंटर।

 ग्रेनो के ऐस सिटी में बनाया गया आइसोलेशन सेंटर।


ग्रेटर नोएडा | श्रुति नेगी :

ग्रेटर नोएडा के ऐस सिटी में आइसोलेशन सेंटर बनाया गया। इस आइसोलेशन सेंटर में सोसाइटी के डॉक्टर सहयोग करेंगे। इसके अलावा एक नर्स को 1 महीने के लिए 24 घण्टे के लिए सैलरी पर रखा जाएगा।इस आइसोलेशन सेंटर में ऑक्सीजन का सिलेंडर की व्यवस्था भी होगी। इसके अलावा यहाँ पल्स ऑक्सिमीटर, PPE किट, मास्क , सेनेटाइजर आदि की पूरी व्यवस्था की गई है। इसका सारा खर्च सोसाइटी के समाज सेवी मिलकर कर रहे है। बाकी मेंटननन्स से सारा यथा सम्भव सहयोग हो रहा है।

समाचार पत्र समाज और समाज के लोगों के लिए काम करता है जिनकी कोई नहीं सुनता उनकी आवाज बनता है पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है हमारे पाठकों से इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें और अगर मदद करना चाहते हैं तो पेटीएम करें 9810402764.

Kapil Choudhary

Leave a Reply

%d bloggers like this: